अलीगढ़| पुलिस ने मुम्बई हमले के मास्टरमइंड आतंकी हाफिज सईद के नाम से जारी कथित फतवे के सिलसिले में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। अलीगढ़ में गए। इन चार पेज के पर्चों पर लिखा है, ‘ये प्रत्येक हिंदू को पढ़ाया जाए हाफिज सईद का फतवा। अगर आपके पास थोड़ा सा भी समय हो तो पाकिस्तान से आए हुए पत्र जो कि भारत की साढ़े तीन लाख मस्जिद में जुम्मे को पढ़ा जाता है अवश्य पढ़ें और आप पर समय न हो तो कम से कम अपने मासूम बच्चों को अवश्य पढ़ाये।’ इसके अलाना इन पर्चों में कई ऐसी बातें थी जो बहुत आपत्तिजनक है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने लोगों के बीच डर फैलाने के लिए आईपीसी की दफा 505 (1)(b) और पब्लिक सर्वेंट के दिए आदेश की नाफ़रमानी के लिए दफा 188 के तहत कोतवाली पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया है। एफआईआर के अनुसार, बड़ी संख्या में पैम्प्लेट्स मिले हैं जो इस बात का साफ़ संकेत करता है ये शहर का माहौल बिगड़ना चाहते थे।
अलीगढ़ में हाफिज सईद के फतवे वाले पर्चे बांटे, FIR दर्ज